Search

March 25, 2025 2:03 am

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा
नवोदय विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर आयोजित

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): बुधवार को बागशिशा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब 150 बच्चो की स्वास्थ्य जांच की गई। चिकित्सक डा. सैफ अली व डा. आसनो टोप्पो के द्वारा बच्चो की स्वास्थ्य जांच की गई। जहां बच्चो सहित कार्यरत कर्मियों की भी बीपी , सुगर आदि का भी परीक्षण किया गया। चिकित्सक ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चो की सर्दी खांसी , दांत आदि की जांच की गई। जिसमें बच्चो के बीच दवा का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी बन्ने सिंह मीणा , विद्यालय के सहायक प्रचार्य सन्तोष कुमार , एमपीडब्ल्यू श्रीजल मुर्मू , लैब टेक्नीशियन प्रमोद साहा आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर