Search

September 13, 2025 4:06 pm

पोषण अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर, 73 लोगों की जांच कर मुफ्त दवा वितरित।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया प्रखंड के ढ़ेकीदुबा गांव में शनिवार को पोषण अभियान के तहत आयुष चिकित्सा विभाग की ओर से स्वास्थ्य जांच सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आयुष चिकित्सक डॉ. वीरेन्द्र विश्वकर्मा ने 17 बच्चों सहित कुल 73 लोगों की स्वास्थ्य जांच की और सभी को नि:शुल्क दवाएं वितरित कीं। जरूरतमंद मरीजों को टॉनिक सहित आवश्यक सलाह भी दी गई। इस मौके पर डॉ. विश्वकर्मा ने बताया कि पोषण अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के बीच पौष्टिक आहार और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है। उन्होंने प्रौद्योगिकी और परंपरागत चिकित्सा के समन्वय से बेहतर जीवनशैली अपनाने पर बल दिया।
शिविर में योग प्रशिक्षक व सहायक मनोज वर्मा ने उपस्थित लोगों को योग व्यायाम की प्रायोगिक जानकारी दी और स्वस्थ जीवन के लिए योग को दिनचर्या में शामिल करने की अपील की। शिविर में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने भाग लिया और स्वास्थ्य जांच के बाद दवाएं प्राप्त कीं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर