Search

September 13, 2025 2:07 pm

आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की स्वास्थ्य जांच, जरूरतमंदों को दवा वितरित।

अब्दुल अंसारी

बसंतपुर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के तहत मंगलवार को बसंतपुर आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। चिकित्सक डॉ. मंजर आलम ने जन्म से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों की जांच कर जन्मजात दोष, बीमारियां, कमी व विकास में देरी जैसी 32 सामान्य स्वास्थ्य स्थितियों की पड़ताल की। डॉ. मंजर ने बताया कि यह कार्यक्रम बच्चों के जीवन की गुणवत्ता सुधारने और उन्हें व्यापक स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने के उद्देश्य से नियमित रूप से चलाया जा रहा है। जांच के दौरान जरूरतमंद बच्चों को मुफ्त दवाएं वितरित की गईं। कार्यक्रम में एएनएम बबीता कुमारी और विद्यालय के शिक्षक भी मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर