अब्दुल अंसारी
पाकुड़िया (पाकुड़)। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व वंदना योजना के तहत बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पाकुड़िया में गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में प्रखंड के विभिन्न गांवों से आई कुल 38 गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई।
शिविर में मौजूद चिकित्सकों डॉ. प्रीतम कुमारी और डॉ. गंगा शंकर साहा की देखरेख में महिलाओं का रक्तचाप, हीमोग्लोबिन, वजन, यूरिन, एचआईवी, शुगर, एलब्यूमिन आदि की जांच की गई। जांच के बाद महिलाओं को आयरन, फोलिक एसिड, कैल्शियम व अन्य जरूरी दवाएं मुफ्त में दी गईं। डॉ. प्रीतम कुमारी ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को नियमित जांच के साथ संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि मां और बच्चे दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पताल में प्रसव हेतु सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस मौके पर एएनएम बबीता कुमारी, अनिता, स्वास्थ्य सहिया, एमपीडब्ल्यू, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रभात दास, योगेश प्रसाद, नित्य कुमार पाल, अटल बिहारी सहित कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।