पाकुड़िय। जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी पाकुड़ के निर्देशानुसार पाकुड़िया प्रखंड के सुदूर आदिवासी बहुल गांव खाकसा में आयुष चिकित्सा विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं प्रदान करना एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। शिविर में उपस्थित डॉ. संतोष कुमार यादव एवं डॉ. वीरेंद्र विश्वकर्मा ने करीब 86 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की। इस दौरान विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीजों को निःशुल्क दवा वितरित की गई तथा उन्हें बीमारी से बचाव हेतु आवश्यक परामर्श दिया गया। डॉक्टरों ने बताया कि नियमित जांच एवं सही खान-पान अपनाने से कई बीमारियों से बचा जा सकता है। मौके पर योग शिक्षक मनोज कुमार भंडारी एवं सहायक मनोज वर्मा ने स्वास्थ्य को लेकर नियमित योग, व्यायाम एवं योगाभ्यास करने की प्रायोगिक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निरोगी जीवन के लिए योग व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करना आवश्यक है। उन्होंने ग्रामीणों को विभिन्न योगासनों की जानकारी दी और उनके लाभ बताए। इस दौरान खाकसा गांव के अनेकों लोगों ने शिविर का लाभ उठाया और स्वास्थ्य जांच कराकर निःशुल्क दवा प्राप्त की। ग्रामीणों ने आयुष चिकित्सा विभाग के इस पहल की सराहना की और आग्रह किया कि इस प्रकार के शिविर का आयोजन समय-समय पर किया जाए ताकि स्वास्थ्य सेवाएं सुदूर गांवों तक भी सुगमता से पहुंच सकें।
