Search

July 2, 2025 3:41 am

स्वास्थ्य सुरक्षा की मुहिम: स्वास्थ्य सहियाओं को मिला प्रशिक्षण।

अब्दुल अंसारी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया सभागार में शुक्रवार को चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मंजर आलम एवं जिला से आये डब्ल्यूएचओ राजशेखर प्रशिक्षक के द्वारा सभी स्वास्थ्य सहियाओं को 0 से 16 साल तक के बच्चों का नियमित टीकाकरण के अंतर्गत हेड कॉउंट सर्वे के साथ साथ एएफपी,मिजिल्स, भिपीडी को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षक राजशेखर ने बताया कि सभी स्वास्थ्य सहियाओं को घर घर जाकर 0 से 16 साल तक के बच्चों का हेड कॉउंट करना है ताकि कोई बच्चा टीकाकरण से वंचित न रह जाय।वहीं डॉ मंजर आलम ने बताया कि नियमित टीकाकरण जरूरी है।बच्चों को सुरक्षा प्रदान करता है।बच्चों को अलग अलग निर्धारित समय में टीके दिलाए जाते हैं।यह टीका बच्चों को कई प्रकार के जानलेवा बीमारी से सुरक्षा प्रदान करता है।मौके पर एमपीडब्ल्यू सह प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रभात दास,नित्य पाल,सीतेश टुडू,सलेंद्र सोरेन,चंचल कोनाइ,बीटीटी,स्वास्थ्य सहिया सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर