Search

July 2, 2025 12:07 am

वीर शहीद सिदो-कान्हू को दी गई श्रद्धांजलि, 35 अधिकारियों और कर्मियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण.

हूल क्रांति के महानायक वीर शहीद सिदो-कान्हू की गौरवगाथा को नमन करते हुए सोमवार को समाहरणालय सभागार में हूल दिवस के अवसर पर एक गरिमामय श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, परियोजना निदेशक आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजुर सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान सभी अधिकारियों ने वीर सिदो-कान्हू की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उनके अद्वितीय बलिदान और हूल क्रांति के ऐतिहासिक महत्व को याद करते हुए सभी ने जनजातीय संघर्ष की इस गौरवशाली परंपरा को नमन किया।

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

हूल दिवस के ही उपलक्ष्य में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तत्वावधान में प्रोजेक्ट जागृति के अंतर्गत समाहरणालय परिसर में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया। शिविर का उद्घाटन उपायुक्त मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, परियोजना निदेशक अरुण कुमार एक्का, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी एवं सिविल सर्जन द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त सहित सभी अधिकारियों, कर्मियों एवं उनके परिजनों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। शिविर में कुल 35 अधिकारियों एवं कर्मियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

समर्पण, सेवा और स्मरण का संगम

हूल दिवस का यह आयोजन जहां एक ओर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने का अवसर बना, वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य के प्रति सजगता का भी सशक्त उदाहरण प्रस्तुत किया। जिला प्रशासन की यह पहल न सिर्फ ऐतिहासिक मूल्यों को जीवंत रखने का प्रयास है, बल्कि कर्मचारियों के कल्याण और जनहित में भी एक सकारात्मक कदम है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर