अस्पताल-शिक्षा से लेकर सीसीटीवी तक की व्यवस्था का लिया जायजा, बच्चों को मिले खिलौने, कैदियों को फुटबॉल किट
पाकुड़। झारखंड उच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्ति संजय प्रसाद ने शनिवार को पाकुड़ जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेल परिसर में उपलब्ध सभी सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया। न्यायमूर्ति ने पुरुष और महिला कैदियों से अलग-अलग मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। अस्पताल, वार्ड, बैरक, भोजन, स्वच्छ पेयजल, चिकित्सा सुविधा, शिक्षा व्यवस्था और दूरभाष सुविधा की भी स्थिति देखी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जो भी बंदी जेल अवधि के दौरान पढ़ाई करना चाहते हैं, उन्हें सरकार की ओर से शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और जेल प्रशासन इसके लिए समुचित व्यवस्था करे।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रोजेक्ट परिवर्तन के तहत आरसेटी से प्रशिक्षण ले चुके कैदियों को सम्मानित किया और फुटबॉल किट वितरित किए। महिला कैदियों और बच्चों के बीच किताबें व खिलौने भी बांटे। जेल की लाइब्रेरी में पढ़ रहे कैदियों से बातचीत कर उन्होंने संतोष जताया। नशा मुक्ति अभियान से जुड़े कैदियों को सम्मानित करते हुए कहा कि यह पहल समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का सराहनीय प्रयास है। कार्यक्रम में उपायुक्त मनीष कुमार ने बताया कि यह पहल पिछले छह माह से लगातार चल रही है और आगे भी जारी रहेगी। मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेषनाथ सिंह, उपायुक्त मनीष कुमार, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी सौरभ चन्द्रा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।


