राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): मेट्रिक की परीक्षाफल में मॉडल प्लस टू विद्यालय का जलवा बरकरार रहा। जहां इस विद्यालय के बच्चों ने जिले में द्वितीय , दो बच्चों ने चौथा सहित छठवा व सातवां स्थान हासिल किया। वही बड़तल्ला स्थित मॉडल प्लस टू विद्यालय के बच्चे ने पांचवा स्थान प्राप्त किया। मॉडल प्लस टू विद्यालय हिरणपुर के किरण कुमारी ने परीक्षा में 474 अंक प्राप्त कर जिले में द्वितीय स्थान हासिल किया। छात्रा के पिता प्रशांत कुमार साहा साहेबगंज जिला अंतर्गत मझडिहा में सरकारी शिक्षक पद पर कार्यरत है। वही माता गृहणी है।उन्होंने बताई की इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता व शिक्षको को देना चाहेंगे। आगे चलकर मेडिकल की तैयारी करने का लक्ष्य है। विद्यालय के प्रत्युष मिश्रा व स्वीटी रुज ने 471 अंक प्राप्त कर जिले में चतुर्थ स्थान हासिल किया। वही बड़तल्ला स्थित मॉडल प्लस टू विद्यालय के छात्र राजकुमार ने 468 अंक प्राप्त कर पांचवा स्थान हासिल किया। इसके अलावे मॉडल प्लस टू विद्यालय हिरणपुर के सोनी कुमारी ने 467 अंक हासिल कर छठवां व 466 अंक प्राप्त कर कोमल कुमारी ने सातवा स्थान प्राप्त कर सफलता हासिल किया। इस सम्बंध में प्रधानाध्यापक मो.सरफराज नाजरी से सम्पर्क करने पर बताया कि मेट्रिक की परीक्षा में 371 बच्चों ने भाग लिया था। जिसमे 363 बच्चो ने सफलता अर्जित की। इसमे 5 बच्चे परीक्षा में अनुपस्थित रहे। वही तीन बच्चे परीक्षा में मार्जिनल अंक प्राप्त किया। उधर डांगापाड़ा स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय डांगापाड़ा , मॉडल प्लस टू बड़तल्ला , उउवि तोड़ाई ने भी इस परीक्षा में अच्छी सफलता हासिल किया। बताते चले कि मॉडल प्लस टू हिरणपुर के बच्चे वर्षो से जिले में अव्वल आते रहे है। इंटर विज्ञान की परीक्षा में भी इस विद्यालय के छात्रा ने राज्य में टॉपर स्थान हासिल कर सफल हुई थी।




