एस कुमार
महेशपुर प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार व शनिवार को बुराई पर अच्छाई की जीत एवं रंगों का त्योहार होली पर्व काफी उत्साह से मनाया गया. वही महेशपुर शिव मंदिर परिसर में भी होली के दिन होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया था. जहां लोगों का हुजूम भक्ति गीतों में थिडकते दिखे. होली पर्व को लेकर घर- घर में पकवान बनाया गया. देवी देवताओं पर चढ़ाकर पूजा अर्चना की गई. इस दौरान लोगों ने अपने -अपने घर, मोहल्ले में जमकर अबीर गुलाल एवं रंग उड़ाया. होली को लेकर सुबह से हीं जश्न का दौर शुरू हो गया था. कहीं कीचड़ होली तो कही कुर्ता फाड़ होली सुबह से हीं जमने लगी. लोग सेल्फी लेते हुए मस्ती में डूबते दिखे. दिन ढ़लने के साथ हीं मस्ती परवान पर दिखा. फिर अबीर गुलाल का दौर शुरू हुआ जो देर रात तक जारी रहा. लोगों ने एक दूसरे को रंग लगाकर व गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दिया।