चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना, नगदी और लाखों के जेवर उड़ाए । घटना नगर थाना क्षेत्र के गोकुलपुर की है होली की रात आनंद मोहन साहा के बंद घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है । चोरों ने एक बंद घर में धावा बोलकर करीब तीन हजार रुपये की नगदी और लाखों रुपये के जेवरात चोरी कर लिए। मकान स्वामी आनंद मोहन साहा ने बताया कि परिवार के संग होली मनाने अपने ससुराल जामबाद गए हुए थे । रविवार को लौटे तो देखा ताला टुटा हुआ है जब अंदर गए तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा है। उन्होंने कहा कि करीब 10 से 12 लाख के गहने चोरी हुए हैं जिसमें दो गले का चेन,एक नेकलेस,कान का झुमका,करीब पचास भरी चांदी के अलावा कुछ नगद राशि चोरी हो गए हैं । सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

