पाकुड़ जिला के सदर प्रखंड पाकुड़ के ग्राम पंचायत गंधाईपुर में अबुआ आवास योजना के तहत् कुल 7 सात लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया मौके पर पंचायत के मुखिया हारून आली ,पंचायत सचिव शिवलाल साह पंचायत सहायक अमुल्य रतन रविदास, नाजमुल होदा साथ ही VLE आहमोदुल्लाह उपस्थित थे।
