Search

December 22, 2025 4:24 am

गैस सिलेंडर लीक से घर में लगी भीषण आग, दो लाख से अधिक की संपत्ति स्वाहा

पाकुड़: पाकुड़ जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत सितापहाड़ी गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब गैस सिलेंडर लीक होने के कारण एक घर में अचानक आग लग गई। यह घटना सितापहाड़ी गांव के क्लब टोला की है, जहां टोटो चालक मोकिद शेख (पिता सुल्तान शेख) के घर में आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घर के भीतर गैस सिलेंडर से रिसाव हो रहा था, इसी दौरान चिंगारी लगते ही आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि परिवार के लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही घर का अधिकांश सामान उसकी चपेट में आ गया। आग लगने से घर में रखा फ्रिज, वाटर कूलर, स्टेबलाइजर, टेबल पंखा, कपड़े, राशन, बर्तन समेत दैनिक उपयोग की लगभग सभी जरूरी वस्तुएं जलकर खाक हो गईं। पीड़ित परिवार ने आग से हुए नुकसान का अनुमान करीब दो लाख रुपये से अधिक बताया है।
आग की लपटें उठती देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक घर का सारा सामान जल चुका था। सौभाग्यवश इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
घटना की सूचना मिलते ही मालपहाड़ी ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में गैस सिलेंडर लीक को ही आग लगने का कारण बताया है। वहीं, सितापहाड़ी पंचायत के मुखिया आसिफ अली हादी भी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली। मुखिया ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया और प्रशासन से शीघ्र राहत सामग्री एवं मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की।घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को अविलंब सरकारी सहायता दी जाए, ताकि वे दोबारा अपने जीवन को पटरी पर ला सकें। साथ ही लोगों ने गैस सिलेंडर के सुरक्षित उपयोग को लेकर जागरूकता अभियान चलाने की भी आवश्यकता जताई है।

img 20251220 wa00075063304554213001323

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर