उपायुक्त मनीष कुमार द्वारा सप्ताह में प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को आयोजित किए जाने वाले जनता दरबार के क्रम में मंगलवार को एक मानवीय, संवेदनशील एवं प्रेरणादायी दृश्य देखने को मिला। जनता दरबार में पाकुड़ प्रखंड अंतर्गत किस्मत कदमसार पंचायत के लखनपुर गांव निवासी दिव्यांग युवक साहिल शेख अपनी समस्या लेकर उपायुक्त से मिलने पहुंचे। साहिल शेख ने उपायुक्त को अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि चलने- फिरने में उन्हें अत्यधिक कठिनाई होती है और यदि एक व्हील चेयर उपलब्ध हो जाए, तो उन्हें दैनिक जीवन में काफी सुविधा मिल सकती है।दिव्यांग युवक की फरियाद सुनते ही उपायुक्त मनीष कुमार ने तत्काल समाज कल्याण विभाग को निर्देश देते हुए व्हील चेयर मंगवाई और ऑन द स्पॉट दिव्यांग युवक को व्हील चेयर प्रदान की। व्हील चेयर प्राप्त कर साहिल शेख के चेहरे पर खुशी और संतोष स्पष्ट रूप से झलक रहा था। उन्होंने उपायुक्त के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब उन्हें दैनिक कार्यों के संपादन में काफी सहूलियत मिलेगी।
इस अवसर पर उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि दिव्यांगजन, असहाय एवं जरूरतमंद व्यक्तियों की सहायता करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है, तथा जनता दरबार का मूल उद्देश्य आमजन की समस्याओं का त्वरित, संवेदनशील एवं मानवीय समाधान सुनिश्चित करना है।
Related Posts

एसडीओ साइमन मरांडी बोले- सोहराय पर्व है स्वच्छता और संस्कृति का पर्व, स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मंच।




