अब्दुल अंसारी
पाकुड़िया: महेशपुर के विधायक और इंडिया गठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी प्रो. स्टीफन मरांडी एवं युवा नेत्री उपासना मरांडी (पिंकी) के नेतृत्व में पाकुड़िया स्थित आवासीय कार्यालय पर महेशपुर और पाकुड़िया क्षेत्र से आए बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने झामुमो का दामन थाम लिया। इस बड़े दल-बदल का नेतृत्व अख्तर आलम और अभिषेक सिंह ने किया, जिसमें प्रमुख रूप से मोटू माल, छदय माल, गोपी भुइमाली, रितीक माल, अजय माल, विधान माल, केस्टो माल, गणेश माल, सुजय माल, संजू भुइमाली, फुलचांद घोष, उज्वल घोष, नित्तुन घोष, अशोक घोष, दीपक घोष, आकाश घोष, निमाई घोष, असित घोष, संदीप घोष, मानिक मिर्धा, चरण मिर्धा, सुधीर मिर्धा, लखिंदर मिर्धा, गुलाब मिर्धा, लालटू मिर्धा, जिया मिर्धा, शिवलाल मिर्धा, दीपक मिर्धा सहित अन्य कई कार्यकर्ता शामिल थे। इस अवसर पर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी एवं युवा नेत्री उपासना मरांडी के साथ केंद्रीय समिति के सदस्य देबीलाल हाँसदाक् ने सभी नए सदस्यों का पट्टा पहनाकर झामुमो परिवार में स्वागत किया। विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “आप सभी का झामुमो परिवार में तहेदिल से स्वागत है। आप सभी पार्टी के महत्वपूर्ण सदस्य हैं, और मैं हर कदम पर आपके साथ खड़ा रहूंगा।” उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव पर जोर देते हुए कहा, “हमें मिलकर भाजपा को सत्ता में वापस आने से रोकना है। उनके पास धनबल है, लेकिन हमारे पास जनबल है। आप सभी अपने-अपने पंचायत, गांव, और बूथ स्तर पर पूरी निष्ठा से काम करें और झामुमो को मजबूत करें ताकि झारखंड में एक बार फिर हेमंत सोरेन की सरकार बन सके।” मौके पर झामुमो पार्टी के अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता और समर्थक भी उपस्थित रहे।
