Search

July 2, 2025 1:37 am

चार साल की मासूम को जिंदगी का तोहफा: हुसैन अली ने जंगीपुर में किया रक्तदान, इंसानियत बनी मिसाल।

सतनाम सिंह

पाकुड़/जंगीपुर। इंसानियत आज भी जिंदा है—ये साबित कर दिखाया शेखपुर के हुसैन अली ने, जिन्होंने एक अनजान मासूम की जान बचाने के लिए तुरंत जंगीपुर पहुंचकर रक्तदान किया।
हिरणपुर प्रखंड के हाथकाठी गांव की रहने वाली चार वर्षीय आलिजा खातून की हालत अचानक बिगड़ गई। उसका इलाज दुमका डी.डी.एच. अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टर्स ने बताया कि मासूम का हीमोग्लोबिन खतरनाक स्तर तक गिर चुका है और उसे तुरंत बी पॉजिटिव ब्लड की जरूरत है। परिवार की आर्थिक हालत नाज़ुक है, बच्ची अनाथ जैसी स्थिति में है—न कोई सहारा, न मददगार।
ऐसे समय में इंसानियत फाउंडेशन के सदस्य और AIMIM के पूर्व जिला अध्यक्ष शामसद आलम ने अपने मित्र हुसैन अली से संपर्क किया। बिना देर किए हुसैन अली ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए जंगीपुर ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया और बच्ची को नया जीवन दिया। इस भावुक क्षण पर आलिजा के परिजन और अस्पताल के स्टाफ की आंखें नम थीं। परिजनों ने हुसैन अली और इंसानियत फाउंडेशन को ढेरों दुआएं दीं।

हुसैन अली और शामसद आलम ने कहा

इंसानियत से बड़ा कोई मज़हब नहीं होता। जब तक सांसें हैं, जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करते रहेंगे। रक्तदान सबसे बड़ा महादान है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर