Search

July 29, 2025 12:58 am

बीएड मान्यता बहाल नहीं, तो विश्वविद्यालय पदाधिकारियों का स्वागत नहीं, एबीवीपी।

छात्रवृत्ति में देरी पर भी भड़के छात्र, षड्यंत्र की जताई आशंका

राजकुमार भगत

पाकुड़। बीएड पाठ्यक्रम की मान्यता बहाली और छात्रवृत्ति में देरी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने कॉलेज प्रशासन और विश्वविद्यालय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को परिषद के नेतृत्व में दर्जनों छात्र-छात्राएं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. युगल झा से मिले और स्थापना दिवस समारोह को लेकर गंभीर आपत्तियाँ दर्ज कराईं।।ABVP नेता बमभोला उपाध्याय ने साफ शब्दों में कहा कि जब तक B.Ed की मान्यता बहाल नहीं होती, तब तक विश्वविद्यालय के किसी पदाधिकारी को स्थापना दिवस समारोह में आमंत्रित न किया जाए। चेतावनी भी दी गई कि यदि विश्वविद्यालय के पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल होते हैं, तो परिषद छात्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। छात्रों ने सवाल उठाया कि महाविद्यालय प्रशासन ने न तो B.Ed मान्यता के लिए और न ही स्नातकोत्तर पढ़ाई शुरू करने को लेकर किसी जनप्रतिनिधि से संवाद किया है। उन्होंने प्रशासनिक उदासीनता को बीते दो दशकों से शिक्षा व्यवस्था की दुर्दशा का कारण बताया।

छात्रवृत्ति में गड़बड़ी का आरोप, षड्यंत्र की बू।

छात्रों ने यह भी बताया कि B.Ed छात्रों को अब तक छात्रवृत्ति नहीं मिली है। आरोप लगाया गया कि कॉलेज प्रशासन ने कल्याण विभाग से आवश्यक पत्राचार ही नहीं किया, जिससे छात्रवृत्ति की प्रक्रिया लटक गई है। यह भी आशंका जताई गई कि छात्रों के आवेदन अस्वीकृत कर दिए जाएंगे और सुधार का मौका तक नहीं मिलेगा।।परिषद ने इसे एक सोची-समझी साजिश बताते हुए छात्रवृत्ति सुनिश्चित करने के लिए तत्काल विभागीय पत्राचार की मांग की है। साथ ही कहा कि अगर स्थापना दिवस से पहले B.Ed मान्यता बहाल होती है, तो यही छात्र महाविद्यालय व विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों का स्वागत करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में अजय सोरेन, अंकित कुमार, राजेश सोरेन, राहुल कुमार, अमित हेंब्रम, सुजाता कुमारी, राकेश साहा और रामदास सोरेन शामिल रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand