Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 12:42 am

Search
Close this search box.

आप निराश हों और पीएम आकर हौसला बढ़ाएं तो इससे बेहतर क्या… शमी का दिल जीतने वाला जवाब

[ad_1]

नई दिल्ली. भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद खिताब की दहलीज पर ठिठक गई. ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को 6 विकेट से हराकर वर्ल्ड चैंपियन होने का रुतबा हासिल किया. भारतीय टीम का इससे निराश होना स्वाभाविक था. लेकिन इस निराशा के वक्त में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम का हौसला बढ़ाया और उन्हें हार से उबरकर आगे बढ़ने की सलाह दी. पीएम के इस कदम की हर जगह तारीफ हुई. मोहम्मद शमी ने पीएम के इस काम की खुलकर तारीफ की.

भारतीय टीम से पीएम मोदी की मुलाकात के बारे में मोहम्मद शमी ने कहा, ‘उस टाइम पर हम मैच हार चुके थे. ऐसे में जब आपके प्रधानमंत्री आकर आपको प्रोत्साहन देते हैं तो वह एक अलग ही कॉन्फीडेंस देता है कि देश का एक जिम्मेदार आदमी आपके साथ आया है. आपसे सहानुभूति प्रगट कर रहा है. वो बहुत जरूरी होता है’

मोहम्मद शमी ने ANI से कहा कि जब आपका मनोबल गिरा होता है और ऐसे वक्त में जब आपका प्रधानमंत्री आपके साथ खड़ा है. वो आपको कॉन्फीडेंस दे रहे हैं. वो खिलाड़ी में भरोसा पैदा करती है. मुझे लगता है यह बड़ा पॉइंट है.’

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले के कुछ देर बाद ही भारतीय क्रिकेट टीम से मिले थे. उन्होंने लगभग हर खिलाड़ी से बात की थी और मोहम्मद शमी को गले लगाकर कहा था कि आपने इस बार बहुत अच्छा प्रदर्शन किया.

Tags: India vs Australia, Mohammed Shami, Narendra modi, World cup 2023

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर