Search

October 15, 2025 1:45 am

अवैध पत्थर लदा ट्रेलर-ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार — खनन विभाग की कार्रवाई से मचा हड़कंप।

पाकुड़ जिला खनन पदाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को खनन विभाग की टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अवैध पत्थर परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। खान निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह और नवीन कुमार कुजूर के नेतृत्व में चलाए गए औचक जांच अभियान के दौरान दो वाहन, एक ट्रेलर जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर,WB 65F 6233 और एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। जानकारी के मुताबिक, कालिदासपुर के पास पकड़ा गया ट्रेलर क्षमता से अधिक पत्थर लदा हुआ था, जबकि कशिला चेकनाका के समीप बिना रजिस्ट्रेशन नंबर वाले ट्रैक्टर से अवैध रूप से पत्थर ढोया जा रहा था। खनन विभाग की गाड़ी देखते ही दोनों वाहनों के चालक मौके से फरार हो गए। मौके पर जांच के दौरान किसी के भी द्वारा दोनों वाहन की तरफ से माइनिंग चालान प्रस्तुत नहीं किया। इसके बाद विभाग ने दोनों वाहनों को जब्त कर मुफस्सिल थाना पुलिस के हवाले कर दिया। खान निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि उपायुक्त पाकुड मनीष कुमार और जिला खनन पदाधिकारी के निर्देश पर अवैध पत्थर परिवहन के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे औचक जांच अभियान आगे भी जारी रहेंगे ताकि जिले में अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।

img 20251009 wa00021902176737559240595
img 20251009 wa00194685981839310674830

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर