Search

March 14, 2025 11:58 pm

खबर का हुआ असर: सरकारी पोस्ट पर रहते हुए ग्रामीणों के पैसे गबन करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

सतनाम सिंह

पाकुड़ मुफ्सिल थाना कांड संख्या 48/2024, दिनांक 08/03/2024, धारा 406/409/467/471 भादवि के प्राथमिक अभियुक्त केदारनाथ मजूमदार को पाकुड़ मुफ्सिल पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया । बताते चले कि कि यह मामला सरकारी पोस्ट मास्टर के पद पर रहते हुए ग्रामीणों का फर्जी खाता/ लाईफ इन्श्योरेन्स पालिसी खोलकर पैसे गबन करने का है । जिसकी शिकायत गत बुधवार को पाकुड़ मुफ्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत झिकरहाटी गाँव के ग्रामीणों ने पाकुड उपायुक्त से की थी । ग्रामीणों ने शिकायत किया था कि झिकरहाटी डाकघर के पोस्ट मास्टर केदारनाथ मजूमदार के कहने पर ग्रामीणों ने कई योजना में पैसा जमा किया था जिसकी मियाद पूरी होने के बाद भी उनका पैसा वापस नही मिला, इस बाबत ग्रामीणों ने बताया था कि उक्त पोस्ट आफिस बंद ही रहता है । झिकरहाटी गाँव के दिवाकर मंडल, पिता स्वर्गीय नगेन मंडल की लिखित शिकायत के आधार पर पाकुड़ मुफ्सिल थाना में मामला दर्ज हुआ एवं आज गिरफ्तारी हो गई ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर