धीरेन साहा
महेशपुर प्रखंड के शहरग्राम में शनिवार को पाकुड़ लोकपाल विनोद प्रमाणिक ने लालबाबू मडैया का सिंचाई कुप निर्माण कार्य का जांच किया. लोकपाल प्रमाणिक ने सिंचाई कुप निर्माण कार्य का गुणवत्ता एवं गहराई की जांच करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दी. मौके पर पंचायत के रोजगार सेवक, मुखिया सहित अन्य उपस्थित थे।