अब्दुल अंसारी
पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में सोमवार को स्वास्थ्य सहिया , बिटीटी, एमपीडब्ल्यू एवं सहिया साथी की महत्वपूर्ण बैठक चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भरत भूषण भगत की अध्यक्षता में संपन्न हुई । मौके पर सबों को आगामी 17 जनवरी से गांवों में कालाजार सक्रिय पीड़ितों की खोज का निर्देश दिया गया । स्वास्थ्य सहिया को इस कार्य में कोताही न बरतते हुए घर घर जाकर कालाजारy मरीजों के खोज कर स्वास्थ्य केंद्र को सूचित करते हुए उनका इलाज प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया । 15 दिनों से अधिक बुखार पीड़ित लोगों को चिन्हित कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाने का निर्देश दिया गया । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भगत ने बताया कि कालाजार मरीजों की जांच मुफ्त में होता है । वहीं इलाज पूर्ण होने पर कालाजार के भी एल मरीज को 6600 रुपए की सहायता राशि सरकार द्वारा प्रदान की जाती है । वहीं पीकेडीएल मरीज को इलाज के उपरांत 4000 रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है । वहीं प्रेरक को प्रति मरीज 600 रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाती है । कालाजार से बचाव हेतु प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने आम जनों से सोते वक्त मच्छड़ानी का प्रयोग करने , घर के आस पास जलजमाव नहीं होने देने , घर के कोने कोने में कीटनाशकों का छिड़काव करने , निवास स्थल की बेहतर ढंग से साफ सफाई करने का भी निर्देश दिया । मौके पर रविन्द्र मुर्मू , मिशन शेख , अंकित हेंब्रम , शिवराम किस्कू , संजीव भगत राय मुनि मुर्मू आदि अन्य उपस्थित थे ।