पाकुड़: जिले में ऑटो-टोटो परिचालन को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी और जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी की अध्यक्षता में मुफ्फस्सिल थाना परिसर में अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बुलाई गई थी।बैठक में अंचल निरीक्षक शंभू शरण दत्ता, मुफ्फस्सिल थाना प्रभारी गौरव कुमार, सड़क सुरक्षा प्रबंधन के रितेश कुमार सिंह, चांदपुर मुखिया पुरनेन्दु सरकार सहित बड़ी संख्या में वाहन मालिक और चालक उपस्थित थे।प्रशासन ने स्पष्ट किया कि 14 दिसंबर 2025 से बिना रजिस्ट्रेशन वाले बाहरी वाहनों का जिला क्षेत्र में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे वाहनों को चांदपुर चेकपोस्ट पर बने निर्धारित पड़ाव स्थल पर ही सवारियाँ उतारनी होंगी।नाबालिग चालकों पर सख्त कार्रवाई, बिना लाइसेंस, बिना ड्रेस कोड और बिना आई-कार्ड वाले वाहनों पर प्रतिबंध लागू रहेगा। ऑटो चालकों के लिए रूट परमिट अनिवार्य कर दिया गया है, उल्लंघन करने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत भारी जुर्माना वसूल होगा।चेकपोस्ट पर सफाई, पानी, बिजली व शौचालय की व्यवस्था पूरी कर ली गई है और 15 दिसंबर से पुलिस बल व परिवहन विभाग की संयुक्त टीम तैनात रहेगी।प्रशासन ने सभी चालकों से नियमों का पालन करते हुए शहर को जाम-मुक्त बनाने में सहयोग की अपील की।







