अब्दुल अंसारी
पाकुड़िया प्रखंड सभागार में मंगलवार को विकास योजनाओं की प्रगति और पंचायतों के सशक्तिकरण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) सोमनाथ बनर्जी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सभी पंचायत मुखिया, पंचायत सचिव एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान बीपीआरओ त्रिदीप शील ने पंचायतों को पंद्रहवें वित्त आयोग की राशि का समुचित उपयोग कर आवश्यक कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रत्येक पंचायत भवन में ‘मैया कक्ष’, ‘ऊर्जा कक्ष’ एवं ‘स्वच्छता कक्ष’ के निर्माण हेतु तीन कमरों को चिन्हित करने का आदेश दिया। साथ ही पंचायत कार्यालय परिसरों की साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने की अपील की। समीक्षा के क्रम में जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्रों के अद्यतन की स्थिति पर चर्चा की गई, वहीं सभी ‘अबुआ आवास’ में शौचालय निर्माण को अनिवार्य बताया गया। बीपीओ ने जानकारी दी कि फिलहाल प्रखंड क्षेत्र में 1249 एकड़ भूमि पर बागवानी कार्य प्रगति पर है, जिसे और तेज़ गति से पूरा करने का निर्देश दिया गया है। इसके अतिरिक्त, बीचपहाड़ी पंचायत के तीन अधूरे आंगनबाड़ी केंद्रों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने की बात कही गई। साथ ही सभी पंचायतों को हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से गमलों में पौधे लगाने का निर्देश दिया गया। बैठक में विकास कार्यों की गति बढ़ाने, पंचायतों को सशक्त एवं स्वच्छ बनाने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाओं का विस्तार करने पर जोर दिया गया। मौके पर उपस्थित सभी मुखिया, पंचायत सचिवों एवं अधिकारियों ने आवश्यक सुझाव भी दिए और योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने का संकल्प लिया।