प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़): थाना परिसर में शनिवार को पुलिस इंस्पेक्टर बाबूराम भगत की अध्यक्षता में बैंक कर्मियों, सीएसपी संचालकों एवं ज्वेलरी दुकानदारों के साथ एक महत्वपूर्ण सुरक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना, अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण तथा पुलिस और व्यवसायियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना रहा। बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस इंस्पेक्टर बाबूराम भगत ने बैंक एवं आभूषण दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त रखने, नकदी लेन-देन के दौरान विशेष सतर्कता बरतने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सुरक्षा में थोड़ी सी भी लापरवाही अपराधियों को मौका दे सकती है। सीएसपी संचालकों को ग्राहकों का समुचित सत्यापन करने, लेन-देन से जुड़े अभिलेख सुरक्षित रखने तथा निर्धारित मानकों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए। वहीं ज्वेलरी दुकानदारों से दुकान के बाहर पर्याप्त रोशनी, अलार्म सिस्टम एवं सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
पुलिस की ओर से भरोसा दिलाया गया कि व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर थाना स्तर पर हरसंभव सहयोग किया जाएगा। बैठक के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने पर सहमति जताई। बैठक में थाना प्रभारी विवेक कुमार, शाखा प्रबंधक ज्ञानेश कुमार, सांसद प्रतिनिधि निपेन मंडल, जेएमएम नेता दानिएल किस्कू, रवि वर्मा, सीएसपी संचालक विजय कुमार, अजय कुमार, किशोर कुमार, विष्णु कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।







