Search

February 10, 2025 8:00 am

अवैध खनन, अवैध परिवहन के मामले में तत्काल हो एफआईआर, उपायुक्त।

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक, अवैध खनन के विरूद्ध सख्ती के दिए निर्देश।

सतनाम सिंह

उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की मासिक बैठक आहूत की गई। उपायुक्त ने अवैध खनन की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए खनन माफियाओं पर नकेल कसने और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि खनन टास्क फोर्स अपने सूचना तंत्र को मजबूत करें, जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाएं और संबंधित विभाग जैसे खनन, वन, परिवहन, प्रदूषण, कारखाना, पुलिस के एक्ट के तहत समेकित कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि एकल विभागीय कार्रवाई से अवैध खनन और परिवहन पर अंकुश लगाना संभव नहीं है, ऐसे में जरूरी है कि अवैध खनन, परिवहन में लिप्त वाहनों, माफिया पर सभी सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करें। उपायुक्त ने खनन टास्क फोर्स को सूचनातंत्र मजबूत करने एवं मॉनिटरिंग मैकेनिज्म को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम द्वारा चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को निदेशित किया गया कि सीओ, डीएमओ, खनन निरीक्षक या अन्य किसी भी पदाधिकारी स्तर से अवैध खनन, परिवहन की सूचना मिलती हो तो तत्काल टीम गठित करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करें एवं एफआईआर करें। पुलिस अधीक्षक ने कोयला चोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर