Search

January 26, 2026 1:57 pm

भगवान जगन्नाथ यात्रा में भीड़ का फायदा उठाकर चेन स्नैचिंग, एक महिला मौके पर पकड़ी गई; दूसरी फरार।

पाकुड़. भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ में चेन स्नैचिंग की दो घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अलग-अलग मामलों में दो महिलाओं ने अपनी सोने की चेन छिनने की शिकायत नगर थाना में दर्ज कराई है। एक मामले में महिला चोर मौके पर ही भीड़ के बीच धर ली गई, जबकि दूसरी घटना में आरोपी फरार हो गई।

सीता कुमारी की चेन झपटकर भागी महिला, बच्चों के कारण नहीं पकड़ सकीं

पहली घटना ग्वालपाड़ा निमतला की रहने वाली सीता कुमारी के साथ हुई। उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 5 बजे वह अपने बच्चों के साथ जगन्नाथ यात्रा देखने आई थीं। जैसे ही रथ यात्रा आगे बढ़ी, वह सड़क किनारे खड़ी थीं, तभी एक महिला ने उनकी सोने की चेन झपट ली। उन्होंने पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बच्चों को संभालने के कारण चोर भीड़ में गायब हो गई। चोरी गई चेन की कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई जा रही है।

ममता पांडे ने दिखाई सूझबूझ, एक आरोपी महिला को पकड़कर सौंपा पुलिस को

दूसरी घटना राजापाड़ा निवासी ममता पांडे के साथ हुई। उनके मुताबिक, रथ यात्रा के दौरान दो महिलाओं ने मिलकर उनकी चेन छीनने की कोशिश की। लेकिन उन्होंने सतर्कता दिखाते हुए एक आरोपी महिला को मौके पर ही पकड़ लिया और वहां मौजूद महिला पुलिसकर्मियों की मदद से उसे नगर थाना ले गईं। हालांकि दूसरी महिला मौके से फरार हो गई।

पुलिस कर रही है पूछताछ, फरार महिला की तलाश में जुटी।

दोनों मामलों में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस पकड़ी गई महिला से पूछताछ कर रही है और फरार महिला की तलाश में छापेमारी जारी है। वहीं, घटना के बाद लोगों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी भी देखी गई। श्रद्धालुओं का कहना है कि रथ यात्रा जैसे भीड़भाड़ वाले मौके पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए थी, ताकि ऐसी घटनाएं न हों।

img 20250627 wa00335652602970142475881

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर