Search

October 13, 2025 11:24 pm

महेशपुर में हाई स्कूल और +2 स्कूल प्रिंसिपलों की बैठक, परीक्षा परिणाम सुधार को लेकर बनी रणनीति।

इकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड सभागार में सोमवार को प्रोजेक्ट “PARAKH” एवं मैट्रिक व इंटर परीक्षा परिणामों में सुधार के उद्देश्य से प्रखंड के सभी हाई स्कूल और +2 स्कूलों के प्रिंसिपलों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव ने की। बैठक में विद्यालयों के शैक्षणिक प्रदर्शन को सुदृढ़ बनाने, शिक्षण व्यवस्था में गुणवत्ता लाने और छात्रों को बेहतर मार्गदर्शन देने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। प्रोजेक्ट PARAKH के उद्देश्यों और लक्ष्यों की जानकारी दी गई तथा इसे प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए ठोस रणनीति तैयार की गई। बीडीओ डॉ. यादव ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए शिक्षकों और प्रिंसिपलों की जिम्मेदारी तय की गई है। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक विद्यालय में शिक्षण गुणवत्ता की समीक्षा की जाएगी और PARAKH परियोजना के सुचारू क्रियान्वयन के लिए एक निगरानी समिति का गठन किया गया है, जो नियमित रूप से प्रगति रिपोर्ट देगी। इस दौरान प्रथम श्रेणी प्राप्त साइंस एवं आर्ट्स के तीन विद्यार्थियों को सम्मानित करने की घोषणा की गई।
बैठक में बीपीआरओ प्रशंजित मंडल, सीआरपी, बीआरओ सहित दो दर्जन से अधिक प्रिंसिपल मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर