Search

July 27, 2025 5:26 pm

पाकुड़ जिला में 1500 लाभुकों का अबुआ आवास का गृह प्रवेश, विधायक और पदाधिकारियों ने किया सम्मानित।

पाकुड़ जिला में बुधवार को अबुआ आवास योजना के तहत 1500 लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया। इस अवसर पर माननीय विधायक, त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे। लाभुकों को प्रेशर कुकर और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। पाकुड़ प्रखंड के नरोतामपुर गांव में अबुआ आवास योजना के चार लाभुकों को पक्का माकन मिला। माननीय विधायक पाकुड़ निसात आलम, उपायुक्त मनीष कुमार और उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने संयुक्त रूप से लाभुकों के नवनिर्मित अबुआ आवास का फीता काटकर और नारियल फोड़कर गृह प्रवेश कराया। लाभुकों ने बताया कि सरकार के मदद से उनका सपना पूरा हुआ है और अब वे पक्के मकान में रहने लगे हैं। विधायक निसात आलम ने कहा कि अबुआ आवास योजना से गरीबों का जीवन बदला जा रहा है और उन्हें सम्मान और सुरक्षित जीवन की नींव मिल रही है।
पूरे जिले में 1500 लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया, जिसमें पाकुड़ प्रखंड में 500, हिरणपुर प्रखंड में 200, लिट्टीपाड़ा में 250, अमड़ापाड़ा में 100, महेशपुर प्रखंड में 300 और पाकुड़िया प्रखंड में 150 लाभुक शामिल हैं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर