Search

December 26, 2025 5:24 pm

कनकनाती ठंड में चाय, कॉपी बनी हर हाथ की गर्माहट, चाय दुकानों पर बढ़ी रौनक।

पाकुड़ जिले में ठंड ने अब साफ तौर पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है। सुबह और शाम बढ़ती कनकनाहट ने जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। ऐसे में चाय और कॉफी आमजन की दिनचर्या का अहम हिस्सा बन गई है। ठंड से राहत पाने के लिए लोग घरों से लेकर चौक-चौराहों तक चाय की चुस्कियों का सहारा ले रहे हैं। शहर के मुख्य बाजारों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक चाय दुकानों पर पहले की तुलना में अधिक भीड़ देखी जा रही है। सुबह-सुबह काम पर निकलने वाले मजदूर, छात्र, शिक्षक, ऑटो चालक और राहगीर चाय पीकर खुद को गर्म रखने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं शाम ढलते ही चौक-चौराहों पर चाय दुकानों की रौनक बढ़ जाती है, जहां लोग आपसी बातचीत के साथ चाय का आनंद लेते नजर आते हैं। चाय दुकानदारों के अनुसार ठंड बढ़ने के साथ उनकी बिक्री में 30 से 50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। सामान्य चाय के अलावा अदरक, इलायची, मसाला चाय और काढ़ा की मांग तेजी से बढ़ी है। कई दुकानदारों ने ग्राहकों की पसंद को देखते हुए हर्बल और स्पेशल चाय भी शुरू कर दी है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी ठंड का असर साफ दिख रहा है। खेतों में काम करने वाले किसान सुबह जल्दी चाय पीकर ही काम पर निकल रहे हैं। घरों में महिलाएं अदरक और तुलसी डालकर चाय बना रही हैं ताकि सर्दी-जुकाम से बचाव हो सके। चिकित्सकों का कहना है कि ठंड में गर्म पेय पदार्थ शरीर को राहत देते हैं, लेकिन चाय का अत्यधिक सेवन नुकसानदायक भी हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना है। ऐसे में चाय की मांग और बढ़ने के आसार हैं। कुल मिलाकर पाकुड़ में ठंड की इस कनकनाहट के बीच चाय सिर्फ एक पेय नहीं, बल्कि लोगों के लिए सुकून और राहत का सबसे आसान जरिया बन गई है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर