Search

April 27, 2025 9:15 am

महिला की हत्या मामले में मृतका की पिता ने थाना में कराया मामला दर्ज।

इकबाल हुसैन

महेशपुर थाना क्षेत्र के अनुपडंगा गांव में पति ने पत्नी की हत्या करने के मामले में मृतिका की पिता दुलाल सेख रामपुर निवासी ने पति जालिम सेख उर्फ बेलाल सेख एवं उसकी पहली पत्नी की पुत्री रुहिदा विवि के खिलाफ मामला दर्ज कराया है lवादी पिता दुलाल सेख द्वारा थाने में दी गई फर्द बयान में उल्लेख किया है कि उसकी बेटी सबीना विवि की शादी अनुपडंगा निवासी जालिम सेख के साथ 8वर्ष पूर्व हुई थी और सादी के बाद से ही जालिम सेख और उसकी पहली पत्नी की बेटी रुहिदा विवि द्वारा हमेशा प्रताड़ित करता था ।उन्होंने आवेदन में ये भी बताया कि उसकी बेटी का गर्वपात कराने का भी दबाव डालता था l उन्होंने आगे बताया कि 28 मार्च को सूचना मिली कि बेटी की मृत्यु हो गई और अनुपडंगा गांव उसका घर जाकर देखा तो पता चला कि बेटी सबीना विवि की मृत अवस्था में पड़ी हुई । उन्होंने अपनी बेटी की हत्या कर देने के आरोप में जालिम सेख उर्फ बेलाल सेख एवं उसकी पूर्व पत्नी की बेटी रुहिदा विवि के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है ।पुलिस मृतका महिला की पिता दुलाल सेख के फर्द बयान पर थाना कांड संख्या 68/25 के तहत धारा 103(1) /3 (5)bns के मामला दर्ज कर दोनों आरोपी पिता पुत्री को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया एवं पुलिस छानवीन में जुट गई है!

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर