Search

December 22, 2025 4:14 am

प्रारम्भिक मैच में तीनपहाड़ ने ललमटिया टीम को छह विकेट से हराया।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): जेएमएम झारखण्ड चेम्पियन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन रविवार को जबरदहा स्थित स्टेडियम में आयोजित हुई। प्रारम्भिक मैच में तीनपहाड़ टीम ने ललमटिया को छह विकेट से हराया। खेल का शुभारम्भ झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष इसहाक अंसारी , एसआई गौरी शंकर व जिला संगठन सचिव मुसलोद्दीन अंसारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। खेल का आरम्भ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे ललमटिया टीम ने 16 ओवर में नो विकेट खोकर 109 रन बनाया। वही इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरे तीनपहाड़ टीम ने 14 ओवर में ही 110 रन बना डाला व विजयी बने। इस खेल में मैन ऑफ दी मैच दीपक कुमार को चुना गया। जो 32 रन के साथ साथ तीन विकेट हासिल किया। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष ने कहा कि क्रिकेट खेल को लेकर देश भर में लोगो की काफी जुनून है। यहां भी इस खेल को लेकर लोग उत्साहित होकर मैदान में पहुंचे है। खेल को निष्ठा व समर्पण की भाव से खेला जाना है। हार जीत तो हर क्षेत्र में लगा रहता है। इस खेल की आयोजन को लेकर आयोजक कमिटी के सदस्यों को बधाई। वही कमिटी अध्यक्ष विकास कुमार रविदास ने कहा कि इस टूर्नामेंट में झारखण्ड सहित बंगाल के नामी गिरामी टीम भाग ले रहा है। इसमे विजेता को 1.50 लाख व उप विजेता टीम को एक लाख की राशि व शील्ड देकर पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर आयोजक कमिटी के उपाध्यक्ष कुंदन रविदास , सचिव जितेन्द्र रविदास , कोषाध्यक्ष विक्की दास आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर