Search

August 1, 2025 6:59 pm

‘बात तो करनी होगी’ कार्यक्रम में बाल विवाह-श्रम व मानसिक स्वास्थ्य पर बच्चों को दी गई अहम जानकारी।

एस कुमार

महेशपुर प्रखंड के गड़वाड़ी आदर्श विद्यालय में बाल कल्याण समिति पाकुड़ के सहयोग से टैगोर सोसाइटी फॉर रूराल डेवेलपमेन्ट महेशपुर के द्वारा गुरुवार को “बात तो करनी होगी” के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बाल विवाह, बाल श्रम के उपर चर्चा की गई. साथ ही बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य एवं दिव्यांगता, मासिक धर्म एवं स्वच्छता को लेकर चर्चा करते हुए बाल विवाह का मतलब, 18 साल से कम उम्र की लड़की या 21 साल से कम उम्र के लड़के की शादी को लेकर जानकारी दी गई. बताया गया कि यह एक सामाजिक बुराई है जो लड़कियों के अधिकारों का उल्लंघन करती है. बाल श्रम का मतलब है, बच्चों से ऐसा काम करवाना जो उनके बचपन, शिक्षा और शारीरिक या मानसिक विकास के लिए हानिकारक हो. यह एक गंभीर समस्या है जो दुनिया भर में बच्चों के अधिकारों का उल्लंघन करती है. मानसिक स्वास्थ्य के ऊपर गुड टच एवं बेड टच को लेकर बिस्तार पूर्वक चर्चा जानकारी दी गई. मौके पर प्रभारी उज्जवल सरकार, प्रकाश चन्द्र घोष, मिनती साहा, नुरजाहान बेगम, प्रशांत मंडल, प्रकाश हेंब्रम, विद्यालय के शिक्षक सरोज कुमार पांडेय, मतिन अंसारी, बाबलु प्रसाद साहा सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित थे.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand