Search

March 18, 2025 1:38 pm

समीक्षा बैठक में डीडीसी ने पेयजल व्यवस्था को ले दिया निर्देश

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): सोमवार को घाघरजानि स्थित प्रखंड कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने विकास योजना सहित अन्य विकासमूलक योजनाओ की समीक्षा किया। बैठक में सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे। डीडीसी ने पेयजल व्यवस्था को लेकर जिला जल व स्वच्छता समिति के कार्यपालक अभियंता राहुल श्रीवास्तव से आवश्यक जानकारी लिया। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि हिरणपुर प्रखंड में केंदुआ , डांगापाड़ा व बागशिशा पंचायत रेड जोन में है। उक्त पंचायतो में पेयजल की विषम समस्या को देखते हुए खराब पड़े चापानलों को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाय। वही जो चापानल एकदम खराब हालात में है। उसमें रेड मार्किंग की जाय। वही सम्बन्धित पंचायत सचिवों को निर्देश दिया कि जीआई पाइप पानी टैंकर की अविलम्ब क्रय की जाय। डीसीसी ने समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना में घाघरजानि पंचायत में सर्वे कार्य अभी तक लक्ष्य अनुरूप नही हो पाया है। उन्होंने निर्देश दिया कि 24 मार्च तक सर्वे कार्य को पूर्ण करें। 25 मार्च को जिला में आयोजित बैठक में इसकी समीक्षा की जाएगी। इस दौरान अबुआ आवास व जनमन आवास योजनाओ की भी समीक्षा की गई। उन्होंने ने मनरेगा योजना अंतर्गत अबुआ आवास में मजदूरों की मांग , एक एक पोटो हो खेल मैदान सभी पंचायतो में स्वीकृत कराने व अविलम्ब पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।बिरसा हरित ग्राम योजना में जीवी दा हासा टीम के साथ वित्तीय वर्ष 2025 -26 हेतु चयनित लाभुकों का स्थल निरीक्षण 24 मार्च तक करने का निर्देश दिया गया । इस अवसर पर बीडीओ टुडू दिलीप , अंचलाधिकारी मनोज कुमार , परियोजना पदाधिकारी मतीउर रहमान , बीपीओ ट्विंकल चौधरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर