प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)प्रखंड क्षेत्र के लेटबाड़ी बलरामपुर गांव में श्री राम चरित्र मानस कथा में कथा मानस मंजरी लक्ष्मी रानी जी एवं राधा रानी जी द्वारा श्रीराम कथा का तीसरे दिन का आयोजन किया गया ।आयोजित श्री राम कथा महोत्सव में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस आयोजन में कथा वाचक लक्ष्मी रानी जी ने श्री राम जन्मोत्सव की कथा सुनाकर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।
श्री राम जन्मोत्सव पर विशेष कथा
कथा वाचक लक्ष्मी रानी जी ने श्री राम के जन्म की महिमा और उसके महत्व पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने भगवान राम के आदर्शों और उनके जीवन से मिलने वाली प्रेरणा को बताया। भक्ति और संस्कारों के मार्ग पर चलने के लिए उन्होंने श्रद्धालुओं को प्रेरित किया। कथा के दौरान भजन-कीर्तन का भी आयोजन हुआ। भजनों और जयघोष से पूरा पंडाल भक्तिमय हो गया। श्रद्धालु भक्ति रस में डूबे नजर आए।26 फरवरी तक चलेगा महोत्सव यह श्री राम कथा महोत्सव प्रतिदिन शाम 7 बजे से 10 बजे तक आयोजित किया जा रहा है और 26 फरवरी तक चलेगा। श्रद्धालुओं ने इस आयोजन को भक्ति और आनंद का संगम बताया।