Search

February 7, 2025 5:08 am

दो अलग अलग मामलों में युवक-युवती ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का किया प्रयास।

गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए किया बाहर रेफर।

एस कुमार

महेशपुर थाना क्षेत्र के दो अलग- अलग गांव में बीते मंगलवार को युवक- युवती के द्वारा विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. वही थाना क्षेत्र के सुहबिल गांव के रुबेल शेख (22) और देवपुर गांव निवासिसिनी धुनी मुर्मू (25) ने अपने गृह क्लेश को लेकर व परिजनों के द्वारा किसी बात को लेकर डांट फटकार लगाने को लेकर गुस्से से दोनों युवक व युवती ने विषाक्त पदार्थ (कीटनाशक दवा) खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जिसके बाद धूनी मुर्मू के परिजनों ने आननफानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशपुर ईलाज के लिए लाया. जहां चिकित्सकों ने पीड़ित युवती का ईलाज करते हुए बेहतर ईलाज के लिए रैफर कर दिया. जबकि सुहबिल गांव के गंभीर हालत में युवक को परिजनों ने ईलाज के लिए पश्चिम बंगाल के तकीपुर ले गए. वही दूसरी और देवपुर निवासिसिनी आदिवासी युवती को परिजनों ने आननफानन में बेहतर ईलाज के लिए पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट ले गए. उधर इस घटना से परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर