Search

July 28, 2025 12:47 am

चुनाव के मद्देनजर मंडलीय आयुक्त पहुंचे पाकुड़, तीनों विधानसभा क्षेत्र का लिया जायजा

शिक्षकों को ईमानदारी से पढ़ने की दी नसीहत

राजकुमार भगत

पाकुड़। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त, संताल परगना प्रमंडल, दुमका लालचंद डाडेल पाकुड़ पहुंचकर चुनाव से संबंधित आवश्यक जानकारी ली। इस क्रम में उन्होंने दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं को उपलब्ध कराई जानी वाली सुविधाएं पेयजल, शौचालय रैम्प आदि का आकलन के लिए पाकुड़ जिला के लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बूथ नंबर 201,218,219 एवं 34 पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बूथ नंबर 256, 240, 241 एवं महेशपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बूथ नंबर 90,100, 103 का तीनों विधानसभा क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में कमरों, शौचालय की व्यवस्था, लाइट, सफाई, पेयजल, दिव्यांगों के लिए चढ़ने, और बैठने की व्यवस्था का जायजा लिया।इस दौरान प्रमंडलीय आयुक्त ने प्राइमरी स्कूल शहरघाटी, अमड़ापाड़ा के बच्चों से भी मिलें। उन्होंने शिक्षकों से कहा की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तभी संभव है जब आप ईमानदारी से पढ़ाएंगे।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार, संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय श्री सौरभ कुमार तिवारी, सहायक तकनीकी पदाधिकारी विधान चक्रवती, आशुलिपिक श्री भादू देहरी, बीएलओ सुपरवाइजर, बीएलओ एवं निर्वाचन विभाग के कर्मी समेत अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर