सानू कुमार
आगामी लोकसभा चुनाव और त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर पुलिस ने महेशपुर इलाके में फ्लैग मार्च किया. लोकसभा चुनाव एवं होली के मद्देनजर पर सोमवार को जवानों के साथ महेशपुर क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया. वही महेशपुर एसडीपीओ विजय कुमार ने बताया कि जिले भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. आगामी लोकसभा चुनाव एवं होली पर्व को लेकर फ्लैग मार्च रदीपुर ओपी क्षेत्र के बांकुड़ा, गंगड्डा, दमदमा व सोनारपाड़ा सहित अन्य जगहों में फ्लैग मार्च किया गया. मौके पर थाना प्रभारी सन्नी सुपभ्रात, एसआई रवि शर्मा सहित अन्य मौजूद थे.