पाकुड़ जिले में कोरोना संक्रमण की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग और तैयार है। उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने सदर अस्पताल का निरीक्षण कर कोविड मरीजों के इलाज के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उपायुक्त मनीष कुमार ने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों की टीम के साथ बेड, ऑक्सीजन, दवाइयों और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में सभी तरह के इंतजामों को देखा ताकि कोविड मरीजों को जिले में ही सारी सुविधाएं और चिकित्सा मिल सकें। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने एमटीसी, विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया और सामान्य मरीजों एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल की सफाई नियमित रूप से होनी चाहिए और आमलोगों को समुचित स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी चाहिए, ताकि सदर अस्पताल की एक अच्छी छवि बने। उपायुक्त ने अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा को और बेहतर व सुदृढ़ करने को लेकर चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को पूरी लगन के साथ कार्य करने की बात कही। साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए बेहतर व्यवस्था के लिए उन्होंने सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

