Search

September 30, 2025 9:48 pm

फूलोपनी गांव में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत ग्राम सभा का आयोजन, आदि सेवा केंद्र का उद्घाटन

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया प्रखंड के बड़ासिंहपुर पंचायत अंतर्गत फूलोपनी गांव में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत ग्रामीणों के साथ ग्राम सभा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सभी विभागीय पदाधिकारी, कर्मीगण, जेएसएलपीएस की दीदी और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।।प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी, सहायक अभियंता रोहित गुप्ता, कनीय अभियंता लालू रविदास एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ने ग्रामीणों को संबोधित किया। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी और ग्रामीणों से सक्रिय सहभागिता की अपील की। इस अवसर पर गांव के विकास की रूपरेखा तैयार की गई और ग्रामीणों की सलाह पर अति आवश्यक योजनाओं का चयन कर उन्हें सूचीबद्ध किया गया। साथ ही एक आदि सेवा केंद्र का उद्घाटन भी किया गया। पंचायत के मुखिया कालेश्वर हेंब्रम, पंचायत सचिव और रोजगार सेवक सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर