गोड्डा : चीफ पोस्ट मास्टर जनरल, झारखंड परिमंडल, रांची, राकेश कुमार, वरीय डाक अधीक्षक, संताल परगना मंडल, दुमका, विनोद कुमार पंडित एवं वरीय डाक अधीक्षक, रांची मंडल, उदयभान सिंह ने गुरुवार को नए डाकघर भवन में प्रेस वार्ता कर बताया कि जिला मुख्यालय स्थित नए डाकघर भवन का उद्धाटन शुक्रवार 24 नवंबर को सांसद निशिकांत दुबे करेंगे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में गोड्डा विधायक अमित कुमार मंडल उपस्थित रहेंगे। इसके बाद डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र का उद्धाटन वर्चुअल मोड में विदेश मंत्री एस जयशंकर के द्वारा किया जाएगा, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंंने बताया कि पुराना डाकघर भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका था। गोड्डा सांसद के प्रयास से मुख्य डाकघर का नया भवन तैयार हुआ है। नए डाकघर भवन में काउंटरों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ पब्लिक हॉल एवं बाहरी हिस्सों को भी ग्राहकों की जरुरतों काे ध्यान में रखते हुए विस्तृत किया गया है। इसी मुख्य डाकघर में डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र की भी सुविधा प्रदान करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। यह झारखंड का 15 वां पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र के रूप में कार्य करेगा। इसके पूर्व देवघर, दुमका, साहेबगंज, बोकारो, हजारीबाग, गिरीडीह, सिमरिया, चतरा, चाइबासा, जमशेदपुर, खूंटी, धनबाद, झुमरीतिलैया, मेहदीनगर आदि जगहों पर कार्यरत हैं। यह चालू होने से स्थानीय लोगों को समय की बचत होगी और पासपोर्ट बनवाने के लिए दूसरे शहर नहीं जाना पड़ेगा।
