Search

November 28, 2025 11:59 pm

लेटेस्ट न्यूज़

रफ्तार बढ़ाओ, जनता इंतजार में है, सांसद हांसदा का साफ साफ निर्देश, फाइलों में धूल नहीं, काम में तेजी चाहिए

दिशा की बैठक सम्पन्न, सांसद ने दिए कड़े निर्देश, योजनाओं में तेजी लाने पर जोर।

पाकुड़ | जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में राजमहल सांसद विजय कुमार हांसदा की अध्यक्षता में हुई। बैठक की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। सांसद ने पिछले बैठक के निर्देशों की बिंदुवार समीक्षा की और लंबित कार्यों को तय समय-सीमा के भीतर हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया।

सड़क, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य सहित कई विभागों की समीक्षा।

बैठक में केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई। पीएमGSY के तहत जिले की क्षतिग्रस्त सड़कों की त्वरित मरम्मत कराने को सांसद ने कहा। बिजली विभाग की समीक्षा में बताया गया कि पीएम सूर्यघर मुक्त बिजली योजना के तहत अब तक 10 लाभुकों को कनेक्शन दिया गया है, जबकि 40 नए आवेदनों पर जल्द कार्रवाई का निर्देश दिया गया। जिया–पानी डबल लाइन परियोजना में 17 टावरों का निर्माण जारी है, जिनमें 7 टावरों का फाउंडेशन पूरा हो चुका है। धान अधिप्राप्ति में जिले के सभी 940 किसानों को प्रथम किस्त का भुगतान कर दिया गया है। अगले वर्ष किसानों को एकमुश्त भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। डीएमएफटी मद से 14 डॉक्टरों की नियुक्ति की गई। सदर अस्पताल में सीटी स्कैन स्थापना को लेकर सांसद ने स्थान चयन के दिशा-निर्देश दिए। रजिस्ट्री कार्यालय परिसर में आमजनों के बैठने की सुविधा बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया। नगर परिषद ने बताया कि तत्काल 10 कुर्सियां लगा दी गई हैं और फिक्स्ड चेयर निर्माण प्रस्ताव भेज दिया गया है।

img 20251114 wa00153076739647018878372

31 दिसंबर तक चेंगाडांगा सड़क पूर्ण होने का दावा।

विधायक प्रतिनिधि द्वारा उठाए गए चेंगाडांगा सड़क निर्माण मामले में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता ने आश्वस्त किया कि कार्य 31 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। मनरेगा, पीएम आवास ग्रामीण-शहरी, स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई, फसल बीमा, सामाजिक सुरक्षा, पेयजल, स्वच्छ भारत मिशन और बिरसा कृषि योजना सहित सभी योजनाओं की सांसद ने विस्तृत समीक्षा की और विभागों को समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त बोले — समयबद्ध और पारदर्शी क्रियान्वयन प्राथमिकता।

उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि सभी योजनाओं को निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जिला कई मापदंडों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है और सभी विभाग टीम भावना के साथ काम कर रहे हैं। सांसद ने निर्देश देते हुए कहा कि अगली बैठक से पहले सभी विभाग सौ प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

img 20251114 wa00178357641633188096532

लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र और परिसंपत्तियों का वितरण।

बैठक में सांसद, दोनों विधायक, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र, चाबी, मशीनें, कृषि यंत्र, पेंशन स्वीकृति, साइकिल, सिलाई मशीन, मोटरसाइकिल सह आइस बॉक्स और बीज का वितरण किया गया। बैठक में विधायक महेशपुर प्रो. स्टीफन मरांडी, विधायक लिट्टीपाड़ा हेमलाल मुर्मू, पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी, डीएफओ सौरभ चंद्रा, जिप अध्यक्ष जूली खिष्टमणी हेम्ब्रम, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, आईटीडीए परियोजना निदेशक अरुण एक्का, एडीएम जेम्स सुरीन, एसडीओ साईमन मरांडी, सिविल सर्जन डॉ. एस.के. मिश्रा, डीटीओ मिथलेश चौधरी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक सिंह, जिला योजना पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह समेत सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर