Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 5:38 am

Search
Close this search box.

IND vs AUS 1st T20I: ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय बॉलर्स की फिर बुरी गत की, जैसे वर्ल्ड कप फाइनल…

[ad_1]

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम की बुरी गत करने वाले ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज में भी चैंपियन जैसी शुरुआत की है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 200 रन से बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है. वह भी तब, जब ऑस्ट्रेलिया की इस टीम में ऐसे सिर्फ 2 खिलाड़ी ही थे, जिन्होंने वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेला था. ऑस्ट्रेलिया की तरह भारत ने भी इस सीरीज के लिए ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच विशाखापत्तनम में गुरुवार, 23 नवंबर को खेला गया. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला चुना. कप्तान सूर्यकुमार का यह फैसला भारतीय गेंदबाजों से ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के बैटर्स को रास आया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस मैच में उसके विकेटकीपर बैटर जोश इंग्लिस ने तो शतक ही ठोक दिया. जोश इंग्लिस ने 50 गेंद पर 110 रन की पारी खेली. यह उनके करियर का पहला शतक है. 28 साल के जोश इंग्लिस  ने अपनी पारी में 11 चौके और 8 छक्के लगाए.

IND vs AUS 1st T20I: ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय बॉलर्स की फिर बुरी गत की, जैसे वर्ल्ड कप फाइनल...

जोश इंग्लिस को अपनी शतकीय पारी के दौरान सीनियर साथी स्टीव स्मिथ का बेहतरीन साथ मिला. स्टीव स्मिथ इस मैच में ओपनिंग करने उतरे और 41 गेंद पर 52 रन की पारी खेली. स्टीव स्मिथ ने अपनी पारी में 8 चौके लगाए. वे रन आउट हुए. दूसरे ओपनर मैथ्यू शॉर्ट 13 रन बनाकर आउट हो गए थे. तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 31 रन था. इसके बाद स्मिथ और जोश इंग्लिस ने 130 रन की साझेदारी की.

ऑस्ट्रेलियाई बैटर्स ने इस मैच में कैसी पिटाई की, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दो भारतीय गेंदबाज तो अपने 4 ओवर के स्पेल में 50 या इससे ज्यादा रन लुटा बैठे. रवि बिश्नोई भारत के सबसे महंगे गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 54 रन दिए. उन्हें एक विकेट मिला. प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 50 खर्च किए और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला.

Tags: Australia, India vs Australia, Team india

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर