जागेश्वर बिहार। डायमंड पब्लिक स्कूल लावालौंग मे 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर झंडोतोलन कुंडा पंचायत के मुखियाआदित्य कुमार महतो एवं गोमिया प्रखंड के उप-प्रमुख अनिल कुमार महतो ने की। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्या सबीना परवीन अपने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन भारतीय इतिहास का एक स्वर्णिम दिन है। आज का दिन पूर्ण रूप से स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित है जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए खुद को कुर्बान कर दिया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के लिए स्त्री एवं पुरुष दोनों वर्ग ने एक साथ मिलकर लड़ाई लड़ी और अंततः 15 अगस्त 1947 को हमारा देश भारत आजाद हुआ। आज हमारा देश विभिन्न क्षेत्रों में विकास करते हुए देश को अग्रणी देश की श्रेणी में ले आया है अब आप सभी विद्यार्थियों का कर्तव्य की एक बेहतर नागरिक बनकर देश की सुरक्षा करें। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में अभिभावकगण एवं स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद रहे। नहीं नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा अंग्रेजी एवं हिंदी में भाषण की प्रस्तुति दी गई।
Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।






