Search

January 26, 2026 8:00 pm

आपातकाल के काले अध्याय को 50 वर्ष बाद भी भुला नहीं पाये भारतवासी: अनंत ओझा।

सतनाम सिंह

Also Read: E-paper 24-12-2025

पाकुड़: पाकुड़ स्थित अपर्णा मार्केट कांप्लेक्स में राजमहल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के पूर्व विधायक अनंत ओझा ने कांग्रेस द्वारा लगाए गए आपातकाल के काले अध्याय का 50 वां वर्ष के संबंध में एक प्रेस को संबोधित किया। इस दौरान ओझा ने कहा है कि 25 जून भारतवर्ष में एक काले दिवस के तौर पर जाना जाता रहेगा, क्योंकि इसी दिन 1975 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा इलाहाबाद हाई कोर्ट के अपने खिलाफ आए निर्णय जिसमें उनके चुनाव को अवैध घोषित किया था से बचने के लिए असंविधानिक के तरीके से आपातकाल लगाकर पूरे देश को कारागार में बदल दिया था। उन दिनों बाबू जयप्रकाश नारायण का देश की सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन भी चार्म पर था। आपातकाल लगाकर गांधी ने उस आंदोलन की आवाज दबा दी थी। एक लाख से अधिक लोगों को 19 महीने जेलों में सड़ना पड़ा और उन्हें यह भी नहीं पता था कि कभी वह इस काल कोठरी से बाहर भी आएंगे या नहीं। प्रेस व मीडिया पर सैंसर लगाकर संविधान के चौथे स्तंभ की आवाज भी कुचल दी गई थी। 80 लाख से अधिक लोगों की जबरदस्ती नसबंदी करके तथा तुर्कमान गेट की इमारतों को गिरा कर श्रीमती गांधी ने अपनी शासकीय क्रूरता से देश में डर तथा भय का माहौल बना रखा था। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष अमित पांडे,प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

img 20250625 wa00128434509720330769039

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर