Search

December 25, 2025 4:50 am

इंद्रजीत घोष को लैंडन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का सम्मान।

राजकुमार भगत

पाकुड़। भारत सेवाश्रम संघ पाकुड़ के समर्पित समाजसेवी इंद्रजीत घोष को वर्ष 2025 में आदिम जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के स्वास्थ्य, शिक्षा, दान और जागरूकता के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए लैंडन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया है। सादा जीवन जीने वाले इंद्रजीत घोष एक दक्ष वक्ता और प्रभावी शिक्षक के रूप में पहचान रखते हैं। पिछले 15 वर्षों से वे शिक्षा एवं स्वास्थ्य शिविर लगाकर संथाल और पहाड़िया जैसे आदिम जनजाति समाजों के बीच लगातार जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहे हैं। इंद्रजीत घोष ने कहा, जब तक शरीर मेरा साथ दे रहा है, मैं समाज की सेवा में अपना योगदान देता रहूंगा। उनके इस सम्मान से समाजसेवा के क्षेत्र में कार्यरत लोगों में उत्साह का संचार हुआ है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर