पाकुड़, नीति आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आकांक्षा हाट का आयोजन शुक्रवार को बाजार समिति, पाकुड़ में किया गया। यह दो दिवसीय आयोजन 1 अगस्त से 2 अगस्त तक चलेगा। कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, परियोजना निदेशक आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, एसडीओ साईमन मरांडी, जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार भगत, डीईओ अनीता पुरती, विधायक व सांसद प्रतिनिधियों समेत अन्य पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन व फीता काटकर किया गया।
हाट में स्थानीय उत्पादों की धूम।
इस आयोजन में जिले के स्वयं सहायता समूहों, हस्तशिल्पियों, किसानों और स्टार्टअप्स ने अपने उत्पादों के स्टॉल लगाए। कृषि, पशुपालन, मत्स्य, स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, सहकारिता एवं जेएसएलपीएस जैसे विभागों की भी भागीदारी रही।
स्थानीय उद्यम को बढ़ावा देने की अपील
उप विकास आयुक्त संथालिया ने कहा कि यह हाट स्थानीय उत्पादकों को बाजार उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वे हाट में आकर स्थानीय उत्पादों को अपनाएं और उद्यमियों का समर्थन करें। जिला परिषद उपाध्यक्ष श्री भगत ने कहा कि ऐसी पहलें रोजगार, पोषण और आत्मनिर्भरता को मजबूती देती हैं।
निरीक्षण में दिखी दिलचस्पी।
पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने हाट में लगे स्टॉलों का निरीक्षण किया और उत्पादों की सराहना की। उप विकास आयुक्त ने कहा कि स्थानीय उत्पाद जरूरत के अनुसार बदले जा सकते हैं, जिससे उपभोक्ताओं की पसंद का भी ख्याल रखा जा सके।

