Search

January 26, 2026 11:04 pm

लेटेस्ट न्यूज़

उपायुक्त से प्रेरित होकर यामाहा शोरूम मालिक ने दिखाई मानवता, 10 टीबी मरीजों को लिया गोद।

बरसा ऑटोमोबाइल ने उठाया अनोखा कदम, 6 माह तक देंगे पोषण सामग्री।

पाकुड़ :”टीबी हारेगा, देश जीतेगा” के संकल्प को साकार करने की दिशा में गोकुलपुर स्थित बरसा ऑटोमोबाइल यामाहा शोरूम ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए एक सराहनीय पहल की है। शोरूम के मालिक कुणाल चक्रवर्ती ने जिले में चल रहे 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 10 टीबी मरीजों को गोद लिया है।
यह पहल रविवार को शोरूम में आयोजित ‘माइलेज एक्टिविटी’ कार्यक्रम के दौरान सामने आई, जहां कुणाल चक्रवर्ती ने घोषणा की कि वे इन 10 मरीजों को अगले 6 महीने तक नियमित रूप से पोषण किट उपलब्ध कराएंगे। इस किट में दाल, चावल, सोयाबीन, बिस्कुट, हॉर्लिक्स, सत्तू समेत अन्य पोषक सामग्री शामिल होगी।

उपायुक्त मनीष कुमार से मिली प्रेरणा

कुणाल चक्रवर्ती ने बताया कि वे उपायुक्त मनीष कुमार के सामाजिक कार्यों से अत्यंत प्रभावित हैं। “वे जिस तरह शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर प्रयासरत हैं, वो हम सबके लिए प्रेरणा हैं। मैंने तय किया कि मैं भी कुछ ऐसा करूं जिससे जरूरतमंदों की मदद हो,” उन्होंने कहा।

स्वास्थ्य समिति ने की सराहना

इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति एवं एन.टी.ई.पी के वरीय चिकित्सा पर्यवेक्षक सदानंद ओझा भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि शोरूम जैसे निजी संस्थानों का इस तरह सामाजिक स्वास्थ्य अभियानों से जुड़ना स्वागतयोग्य है। कार्यक्रम के दौरान ओझा ने उपस्थित लोगों को टीबी के लक्षण, उपचार और बचाव को लेकर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि “उपायुक्त मनीष कुमार के नेतृत्व में जिला स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है। टीबी जैसी बीमारी के खिलाफ सामूहिक लड़ाई जरूरी है।”

img 20250622 wa00044490479068907263990

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर