एसडीपीओ ने कहा – कानून-व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता, गश्ती व्यवस्था को और मजबूत करें।
बजरंग पंडित
पाकुड़: अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद की अध्यक्षता में रविवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी एवं पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए।बैठक में एसडीपीओ ने पिछले माह में दर्ज अपराधों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारी लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाएं और जांच की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। अपराध नियंत्रण के लिए नियमित गश्ती और क्षेत्र में सक्रिय पुलिस उपस्थिति बनाए रखें।एसडीपीओ ने दुर्गा पूजा पर्व के दौरान शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने में पुलिस पदाधिकारियों की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह पूरी टीम की सजगता और समर्पण का परिणाम है कि पर्व बिना किसी अप्रिय घटना के संपन्न हुआ।उन्होंने आगे कहा कि जनता के साथ बेहतर संवाद और त्वरित कार्रवाई से पुलिस की छवि मजबूत होती है। सभी अधिकारी कानून-व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर कार्य करें ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी रहे।

