Search

January 26, 2026 10:26 am

मुहर्रम को लेकर प्रशासन सतर्क, पाकुड़ में शांति-सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम के निर्देश

पाकुड़। जिले में आगामी त्योहार मुहर्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। शनिवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी की संयुक्त अध्यक्षता में विधि-व्यवस्था को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में दोनों वरीय अधिकारियों ने साफ तौर पर कहा कि शांति और सौहार्द हर हाल में कायम रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह या अराजकता फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए और जरूरत पड़ने पर कानूनी कार्रवाई में कोई कोताही न हो।

1 जुलाई तक सभी थानों में शांति समिति की बैठक अनिवार्य

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में 1 जुलाई तक शांति समिति की बैठक आयोजित की जाए, ताकि स्थानीय स्तर पर आपसी समन्वय बनाकर मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्वक मनाया जा सके। इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

हर गतिविधि पर रखी जाएगी कड़ी नजर, एसपी

पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने कहा कि त्योहार के दौरान संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, ड्रोन से निगरानी, और सीसीटीवी कैमरों की सक्रिय मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए क्यूआरटी और रिजर्व फोर्स भी तैनात रहेगी।

सभी विभागों को सतर्क रहने का निर्देश

बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बिजली, पेयजल, स्वच्छता, स्वास्थ्य आदि सभी आवश्यक सेवाओं को मुहर्रम के दौरान बिना किसी व्यवधान के सुचारू रूप से संचालित रखा जाए।

img 20250628 wa00561743949279633779426

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर